ओलंपिक्स गोल्ड मेडल विनर अरशद नदीम को ससुर ने गिफ्ट की भैंस, अब एक और ऐलान

ओलंपिक्स गोल्ड मेडल विनर अरशद नदीम को ससुर ने गिफ्ट की भैंस, अब एक और ऐलान

पाकिस्तान के स्तर जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उसके बाद से ही पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। पाकिस्तान में अरशद नदीम का जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है। कोई उनको इनाम में भैंस दे रहा है तो कोई ऑल्टो कर ऑफर कर रहा है।

पेरिस ओलंपिक में करिश्मा कर अरशद नदीम अपने मुल्क पाकिस्तान पहुंच चुके हैं, जहां उनका हीरो जैसा स्वागत किया गया। हालांकि, उपहार के तौर पर अरशद को ऐसे अजीबोगरीब चीज दिए जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर सभी हैरान हैं। अब तक आपको ये तो पता चल चुका होगा कि अरशद नदीम के ससुर अपने दामाद को पेरिस ओलंपिक में शानदार उपलब्धि के लिए एक भैंस गिफ्ट में दे रहे हैं। अब पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने अरशद के लिए इनाम की घोषणा की है।

1992 में जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतकर मुल्क लौटी थी तब कप्तान इमरान खान हीरो बन गए थे। अब 32 साल के लंबे इंतजार के बाद एक और खिलाड़ी को वही सम्मान दिया जा रहा है जिसका नाम है अरशद नदीम। ये सब तो ठीक है, लेकिन अपने हीरो को पाकिस्तान वाले जो गिफ्ट दे रहे हैं उसे देखकर दुनियाभर के फैंस उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन अली शेखानी ने अरशद नदीम को एक ऑल्टो कार भेंट करने का ऐलान किया है। बता दें कि ये कार पाकिस्तान की सबसे सस्ती कारों में से एक है। जिस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को 32 साल बाद ओलंपिक में मेडल और 40 साल बाद गोल्ड मेडल दिलाया उसे गिफ्ट में भैंस और ऑल्टो कार मिलने से सभी हैरान हैं।

अरशद नदीम के ससुर ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने दामाद को भैंस गिफ्ट करने वाले हैं। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है।

ओलंपिक्स गोल्ड मेडल विनर अरशद नदीम को ससुर ने गिफ्ट की भैंस, अब एक और ऐलान

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *