दशहरा पर्व। कार्तिकेय अपार्टमेंट में रावण का पुतला दहन, बच्चों ने तैयार किया था रावण का पुतला, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा आज देश भर में धूमधाम के साथ मनाया गया। धर्मनगरी हरिद्वार में भी दशहरा पर्व की धूम देखने को मिली। दशहरा पर्व के मौके पर कार्तिकेय अपार्टमेंट में भी रावण का पुतला दहन किया गया। कार्तिकेय अपार्टमेंट में बच्चों ने कई दिन मेहनत करके रावण का पुतला तैयार किया था, बच्चों के साथ पुतला बनवाने में एडवोकेट पंकज गोयल का विशेष योगदान रहा, पुतला बनाने में शौर्य चौधरी, शुभांगी, तनवी, कृष्णा, मनन, यथार्थ, अभिनव, जैश बच्चे शामिल रहे।
पुतला दहन सीनियर सिटीजन तेजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर तेजपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राहुल वर्मा जोगिंदर सिंह मावी, सतीश दुबे, कार्तिकेय अपार्टमेंट समिति के कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, एडवोकेट पंकज गोयल, मनोज गौड़ सहित बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल रहे।