अधिकारी ने नशे में धुत होकर किया हंगामा
– हरिद्वार में सिडकुल के रीजनल मैनेजर गिरधर रावत ने अधिकारी पद की गरिमा की जमकर धज्जियां उड़ाई। सिडकुल क्षेत्र में बनी दीप गंगा सोसायटी में अधिकारी गिरधर रावत ने शराब पीकर जमकर हंगामा काटा। गिरधर रावत ने सोसाइटी में चल रहे लोहड़ी के प्रोग्राम में पहुंचकर लोगों से बदसलूकी की और उन पर रौब झाड़ते हुए कार्यक्रम को बंद करने के लिए कहा। इतना ही नहीं नशे में धुत अधिकारी ने खुद को सिडकुल का मालिक बताया। अधिकारी के इस रवैए से लोगों का पारा हाई हो गया और गुस्साए लोगों ने गिरधर रावत को धक्के देकर वहां से निकाला। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नशे में धुत अधिकारी गिरधर रावत को लड़खड़ाते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है।