घने कोहरे का कहर: कई सड़क हादसे, मौतें व घायल, यातायात ठप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार सुबह घने कोहरे की मोटी चादर छा गई, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ। कम विजिबिलिटी के कारण प्रदेश भर में कई सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे रहे।
हमीरपुर: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सबसे भयावह हादसा हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चेन रिएक्शन, बस चालक की मौत उन्नाव के गंजमुरादाबाद क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टाइल्स लदा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरे के कारण पीछे आ रहे दस वाहन उससे टकरा गए। इस चेन रिएक्शन में एक स्लीपर बस भी क्षतिग्रस्त कंटेनर से भिड़ गई, जिसमें बस चालक की मौके पर मौत हो गई और परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ। बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे। हादसे से यातायात डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।
आगरा: एक्सप्रेसवे पर 10 वाहन आपस में टकराए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डौकी थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण एक के बाद एक 10 गाड़ियां टकरा गईं। सुबह करीब 9 बजे हुई इस घटना से सड़क पर जाम लग गया। पुलिस और यूपीडा टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। गनीमत रही कि इसमें कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।
अमेठी: ट्रक-बाइक टक्कर में भाई की मौत, बहन घायल अमेठी में रायबरेली-सुल्तानपुर राजमार्ग पर फुरसतगंज के पास ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
गाजियाबाद: कई छोटे हादसे, जाम के हालात गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे सहित कई जगहों पर कोहरे के कारण पांच हादसे हुए। वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कई लोग घायल हुए। ओवरटेकिंग की कोशिश में ये दुर्घटनाएं हुईं।
हाथरस: सांसद की फॉर्च्यूनर ट्रक से टकराई हाथरस में घने कोहरे में अकराबाद ब्लॉक प्रमुख की सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ब्लॉक प्रमुख बाल-बाल बचे, जबकि कार सवारों को मामूली चोटें आईं।
बदायूं: मांस लदा पिकअप पलटा बदायूं में सिविल लाइन क्षेत्र में मांस से भरा पिकअप वाहन कोहरे के कारण पलट गया। सड़क पर मांस बिखरने से ग्रामीणों में हंगामा हुआ, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
