देहरादून पुलिस ने नशे के कारोबार पर की तगड़ी चोट।
पिछले वर्षों की तुलना में नशीले पदार्थों की बरामदगी हुई ज्यादा, आरोपियों की गिरफ्तारी में भी काफी वृद्धि
देहरादून । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने मुख्यमंत्री की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार पर गहरी चोट की है। गतिमान वर्ष 2023 में अब तक नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पिछले वर्षों की तुलना में आरोपियों की गिरफ्तारी भी ज्यादा की गई। वही नशीले पदार्थों की बरामदगी भी ज्यादा की गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान अब तक चरस की बरामदगी के 36 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 17.88 ग्राम चरस बरामद की गई और 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। स्मैक बरामदगी के 16 मुकदमे दर्ज किए गए जिसमे 95 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई ।अफीम की बरामदगी का एक मुकदमा दर्ज हुआ और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गांजा की बरामदगी के 18 मुकदमे दर्ज करते हुए 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से लाखों रुपए कीमत का गांजा बरामद हुआ । इसी तरह नशीली गोलियां नशीले इंजेक्शन और कैप्सूल आदि के जखीरे भी बड़ी मात्रा में बरामद हुए। कुल 147 मुकदमे दर्ज कर 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से दो करोड़ 82लाख 90 हजार 588 रुपए मूल्य की कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। जो पिछले वर्ष के की वसूली करीब एक करोड़ 63 लाख 55 हजार 885 से कहीं ज्यादा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों को इस बारे में प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।