उत्तराखंड : कांग्रेस SC विभाग प्रदेश अध्यक्ष पद से दर्शन लाल की विदाई, मदन लाल को मिली कमान

नई दिल्ली/देहरादून :  उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है। अनुसूचित जाति (SC) विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की छुट्टी कर दी गई है, और उनकी जगह मदन लाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बदलाव की आधिकारिक घोषणा की। यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होगी। इस तरह से दर्शन लाल की प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई कर दी गई और ने अध्यक्ष मदन लाल को बधाई दी है।

AICC महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में कहा गया, “माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री मदन लाल को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के SC विभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

बड़बोलापन पड़ा भारी?

सूत्रों के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल का बड़बोलेपन की वजह से उन्हें पद से हटाया गया है। पार्टी के भीतर कई नेता उनके व्यवहार से असहज थे, और यह माना जा रहा है कि यही कारण उनकी कुर्सी जाने की वजह बना।

वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष मदन लाल को एक सरल और मृदुभाषी नेता के रूप में जाना जाता है। पार्टी के भीतर उनकी साफ-सुथरी छवि और समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि SC समुदाय के बीच संवाद और विश्वास बढ़ाया जाए, जिसके लिए मदन लाल को आदर्श चेहरा माना गया है।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *