सीओ अनिल जोशी ने कावड़ मेला के लिए की क्षेत्रवासियों के साथ बैठक।


हरिद्वार।उतरी हरिद्वार कावड़ मेला सी ओ अनिल जोशी ने खड़खड़ी चौकी पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनधियो के साथ मेले की सकुशलता को की बैठक। आज खड़खड़ी चौकी पर सी ओ अनिल जोशी ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की उपस्तिथि में व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनधियो के साथ बैठक करते हुए कहा कि मेले की सकुशलता को लेकर सभी एक साथ कार्य करेंगे जिसमे स्थानीय निवासियों , व्यापार्रियों आने वाले श्रद्धालुओं सभी का ध्यान रखते हुए सामंजस्य से मेला सम्पन्न करवाना ही लक्ष्य है जिसमे आप सभी का सहयोग प्रसाशन को मिले और प्रसाशन भी सभी को सहयोग करेगा। अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करे जिससे किसी को आवागमन में परेशानी हो। अनावश्यक किया हुआ अतिक्रमण स्वयं हटा लें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस से सम्पर्क करें। सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाए अनावश्यक विवादों से बचे । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सीओ अनिल जोशी को व्यापार्रियों स्थानीय निवासियों के आवागमन एवं सामान लाने ले जाने के लिए समयावधि अनुसार सुविधाजनक रास्ता निकालने की मांग रखी । जिससे किसी को परेशानी न हो लोकल आई डी को स्थानीय निवासियों का पास समझा जाये भीड़ का दवाब बढ़ने पर समयावधि में परिवर्तन किया जा सकता है। खाद्य पदार्थो सब्जी,दूध, पेयजल पदार्थो के आवागमन के लिए विशेष छूट रखी जाए। पार्षद अनिल वशिष्ट, पार्षद महावीर वशिष्ट , लखन लाल चौहान, भीमगोडा व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, शिव शक्ति व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा,आशु बर्थवाल ने भी विचार रखते हुए सभी के सहयोग से मेला सकुशल सम्पन्न होने का आश्वाशन पुलिस प्रसाशन को दिया एवं हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। मेला सकुशल सम्पन्न हो यही सब चाहते है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी प्रसाशन को सहयोग करते हुए सकुशल मेला सम्पन्न में भागीदार बनेंगे। बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री भीमगोडा वैभव सुखीजा, मांदाता गिरी, राहुल बंसल, उपस्तिथ रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *