गंगा सेवक दल की ओर से सती घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान ।

हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल के संयोजन में डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र पार्षद अनुज सिंह एवं बीपीसीएल ने कनखल के सती घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित ने कहा कि लंबे समय से श्री गंगा सभा को सती घाट पर बड़ी मात्रा में रेलिंग में फंसी कांवड़, कपड़े एवं अन्य सामान की वीडियोज-फोटोज मिल रहे थे। जिसके बाद साप्ताहिक अभियान के तहत घाट की सफाई करने के बाद घाट की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। घाट अत्यन्त साफ सुथरा और सुन्दर नजर आ रहा है। नगर निगम पार्षद अनुज सिंह व डा.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र नीरज गुप्ता ने कहा कि दृढ़ विश्वास के साथ किसी असंभव कार्य को भी संभव किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा की लोगों को घाटों पर गदंगी के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बजाए सफाई अभियान में सहयोग करना चाहिए। बीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी अभिनव मिश्र व मुनीश शर्मा ने कहा कि गंगा सभा का अभियान प्रशंसनीय है। सफाई अभियान से जुड़कर वे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रत्येक भारतवासी को गंगा को स्वच्छ रखने के अभियान से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर शिवांकर चक्रपाणि, दीपांकर चक्रपाणि, टिमटिम सिखौला, वैभव भगत, तनिष्क शर्मा, एकलव्य पंडित, गोविंद झा आदि शामिल रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *