मुख्यमंत्री धामी ने ट्रैक्टर पर बैठकर किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, देखें वीडियो…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड/देहरादून/नैनीताल। उत्तराखण्ड में दो दिन की अतिवृष्टि से आई आपदा का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्र में हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर पर बैठकर ग्राउंड जीरो पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जाकर वहां राहत और बचाव कार्य का मुआयना कर रहे हैं। उन्होंने कुमाऊं मंडल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों का हाल जाना। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने और उसमें कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। पीड़ितों की फौरी तौर पर सहायता के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को फ्री हैंड दिया है। सड़क मार्ग में आ रही बाधाओं और जोखिम को दरकिनार कर देर रात तक वह हल्द्वानी के प्रभावित क्षेत्र में मौजूद रहे।