Business : Wipro Share Price: घट गए शेयर, 50% गिरा विप्रो का शेयर, 50 हजार हो गए 25,000, जानें क्यों – Khabar Uttarakhand

विप्रो का शेयर घट गए हैं। जिस निवेशक के पास विप्रो के 50 हजार के शेयर थे वो घटकर 25 हजार रुपये पर पहुंच गए हैं। बता दें कि विप्रो के शेयर 2 दिसंबर को जब मार्केट क्लोज हुआ था तब 585 रुपये प्रति शेयर थे, जो आज 291.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई है।

दरअसल आज 3 दिसंबर को विप्रो की स्टॉक बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट थी, जिस वजह से विप्रो के शेयर आज आधे हो गए। दरअसल, ऐसा कंपनी के बोनस शेयर इश्यू करने की वजह से हुआ है।

क्या होता है कारण?

बता दें कि शेयर बाजार में लिस्ट कंपनी बोनस इश्यू एक्स डेट टर्म को यूज करती है। इसमे कंपनी एक तारीख फिक्स करती है, जिस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करती है। जिसमें मौजूदा शेयर की कीमत आधी हो जाती है और आपके पास पहले के मौजूद शेयर की संख्या दो गुना हो जाती है। इससे आपका पोर्टफोलियो की कीमत एक दो दिन के लिए आधी होती है और जैसे ही ये अपडेट होता है तो फिर से आपके पोर्टफोलियो की प्राइस पहले जैसी हो जाती है।

इस बार 1.1 में बोनस इश्यू किया

विप्रो ने इस बार 1.1 में बोनस इश्यू किया है, जिसमें किसी शेयरधारक के पास अगर 10 शेयर हैं तो उनकी संख्या बढ़कर अब बीस हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने 2019 में बोनस इश्यू जारी किया था जिसमें 1 शेयर के बदले 3 शेयर दिए गए थे। वहीं 2017 में एक शेयर के बदले एक शेयर दिया था। साथ ही 2010 में 2 शेयर के बदले 3 शेयर दिए गए थे। इक्विटी बोनस इश्यू होने के बाद आपके पोर्टफोलियो आधा जरूर हो गया होगा, लेकिन एक-दो दिन में ये अपडेट होकर पहले जितना हो जाएगा. साथ ही अब आपके पास पहले के मुकाबले दो गुने विप्रो के शेयर हो गए होंगे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *