Barkot News : थम नहीं रहा विवाद, प्रवीन रावत की मां ने अपने पति को कठघरे में किया खड़ा, खोल दी पोल

बड़कोट/नौगांव: बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल को 15 दिनों की अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन यह मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, जिन प्रवीन रावत ने उन पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था, लेकिन प्रवीन के खिलाफ उसके पिता ने ही गंभीर आरोप लगाए थे।

खुलकर समर्थन में आई मां

अब इस मामले में प्रवीन की मां खुलकर सामने आई हैं, उन्होंने अपने बेटे का बचाव करते हुए अपने पति को कठघरे खड़ा करते हुए उनके कई राज खोल दिए हैं। ऐसे अब ये मामला पारिवार तक  भी पहुंच गया है।

प्रवीन रावत और मां के आरोप

पिछले दिनों प्रवीण रावत के पिता ने अपने ही बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे झगड़ालू स्वभाव का बताया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि प्रवीन ने ही उन्हें जेल भिजवाया था। लेकिन, अब इस मामले में प्रवीण की मां सामने आई हैं और उन्होंने अपने पति पर ही गंभीर आरोप जड़ दिए हैं।

प्रवीन रावत की मां के अनुसार –

  • उनके पति पिछले कई वर्षों से उनसे अलग रहकर नौगांव में दूसरी पत्नी के साथ रहते हैं।
  • दूसरी पत्नी के प्रभाव में आकर उन्होंने पैसे के बदले अपने ही बेटे पर झूठे आरोप लगाए हैं।
  • उनके पति ने 20 साल तक उनके साथ मारपीट की, जिसका गवाह पूरा गांव है।
  • उन्होंने कहा कि उनका बेटा प्रवीण ही उनका ख्याल रखता है और वही उनका पालन-पोषण कर रहा है।

सवालों के घेरे में प्रवीण रावत के पिता

  • प्रवीन रावत की मां के खुलासे के बाद अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
  • क्या प्रवीण के पिता ने सच में पैसे लेकर बयान दिया था?
  • अगर प्रवीन रावत गलत हैं, तो फिर उनकी मां क्यों उनके समर्थन में खुलकर आ रही हैं?
  • क्या यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है?

मामले पर बनी हैं सबकी नजरें 

फिलहाल, विनोद डोभाल को 15 दिनों की अंतरिम जमानत मिली है, लेकिन इस मामले में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। जिस तरह से प्रवीन रावत के परिवार में ही आरोप-प्रत्यारोप की जंग छिड़ गई है, उससे साफ है कि यह विवाद जल्दी शांत होने वाला नहीं है। अब देखना होगा कि पुलिस और अदालत इस पर क्या रुख अपनाते हैं और आने वाले दिनों में यह मामला कौन सा नया मोड़ लेता है।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *