अहमदाबाद विमान क्रैश, अब तक 100 की मौत, 242 लोग थे सवार…रेस्क्यू जारी

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज एयर इंडिया का बोइंग 787 विमान (VT-ANB) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के पांच मिनट बाद मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई।

विमान में 242 यात्री सवार थे, जिनमें 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। इसके अलावा, दो पायलट—कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर—तथा 10 सहायक कर्मचारी भी मौजूद थे। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में 100 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है।

दुर्घटना के बाद कई किलोमीटर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। अहमदाबाद फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा विभाग ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, जिसमें पांच से अधिक अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर तैनात किए गए। अडानी एयरपोर्ट प्रबंधन ने नियमित परिचालन के दौरान हुई इस घटना की पुष्टि की और आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की।

डीजीसीए ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर स्थिति की जानकारी ली। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल असरवा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *