उत्तराखंड: दीपक बिजल्वाण का बड़ा हमला, झूठ और भ्रम की दुकान है कांग्रेस

देहरादून: भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को झूठ और भ्रम फैलाने की दुकान करार देते हुए कहा कि पार्टी उत्तराखंड में लगातार झूठी राजनीति कर रही है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मजबूत नेतृत्व में राज्य सभी क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। बिजल्वाण ने रुद्रपुर की हालिया घटना का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ राज ने खुद पर मात्र 1500 रुपये देकर फर्जी हमला करवाया था, ताकि परिवार को सहानुभूति मिले और राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में यह साजिश पूरी तरह बेनकाब हो गई, चार लोग गिरफ्तार हुए और विधायक ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए बेटे से रिश्ता तोड़ने तक की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस घटना को पांच दिनों तक सरकार पर आरोप लगाकर, धरना-प्रदर्शन और शहर बंद की धमकियां देकर राजनीतिक लाभ कमाने की कोशिश की, लेकिन अंत में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत सत्य साबित हुई।

बिजल्वाण ने कांग्रेस पर कई अन्य मुद्दों पर भी झूठ फैलाने का आरोप लगाया, जिनमें चारधाम यात्रा को डायवर्ट कर गढ़वाल-कुमाऊं विभाजन का रूप देना, बिना पर्ची-बिना, खर्ची पारदर्शी भर्तियों के बावजूद नकल का झूठा प्रचार करना, गणेश गोदियाल द्वारा मां गंगा की सौगंध खाकर केदारनाथ सोना चोरी के झूठे आरोप, केदारनाथ शिला चोरी का फर्जी दावा, बहन अंकिता भंडारी केस में भ्रम फैलाना, चावल में प्लास्टिक का झूठ, वोट चोरी का आरोप और आपदा के समय झूठी अफवाहें फैलाना शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने जनहित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जैसे समान नागरिक संहिता का सफल क्रियान्वयन, जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की सख्त नीति, जनसेवा कैंपों के जरिए लाखों लोगों को घर-द्वार पर लाभ पहुंचाना, आपदा प्रबंधन में मजबूती, खेल और कृषि क्षेत्र में नई पहल (जैसे कीवी और ड्रैगन फ्रूट नीति) और विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता। बिजल्वाण ने कांग्रेस से सवाल किया कि झूठ और पोस्टरबाजी से क्या जनता का पेट भरेगा या इलाज होगा? उन्होंने चेतावनी दी कि अब जनता हिसाब चुकता करने के लिए तैयार है।

दीपक बिजल्वाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में विकास, पारदर्शिता और जनकल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं, जो राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। धामी सरकार की दूरदर्शी नीतियां और निर्णायक कदम न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं के भविष्य को भी सुरक्षित बना रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट्स, रोपवे, रेल परियोजनाएं (जैसे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग), खनन सुधारों में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान और 2 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाएं चल रही हैं। पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है। धामी सरकार की ये उपलब्धियां स्पष्ट करती हैं कि विकास केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि परिणामों पर आधारित है। राज्य अब विकसित उत्तराखंड के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *