उत्तराखंड : लापता चार साल की बच्ची की हत्या, टनल के पास मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार : शहर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। 13 मई से लापता एक चार साल की मासूम बच्ची का शव शुक्रवार सुबह मनसा देवी मंदिर के पास स्थित टनल क्षेत्र से बरामद हुआ। यह हृदयविदारक दृश्य सबसे पहले खुद बच्ची के पिता के सामने आया, जो लगातार बेटी की तलाश में जुटे थे। जब उन्होंने शव को टनल के एक कोने में पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

गला घोंटने की आशंका

प्रथम दृष्टया बच्ची की मौत गला घोंटकर हत्या के कारण हुई प्रतीत हो रही है। इसके साथ ही, पुलिस ने बच्ची के साथ किसी प्रकार की हैवानियत की भी आशंका जताई है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल जांच के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक संदिग्ध की पहचान, तलाश जारी

पुलिस ने जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है और उसकी तलाश तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

लोगों में भारी आक्रोश

इस घटना से पूरे रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में मातम पसरा है। स्थानीय लोग स्तब्ध हैं और बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *