जंगल में खड़ी कार से मिला 52 KG सोना और 10 करोड़ कैश

मध्य प्रदेश के भोपाल में कई कारोबारियों के यहां लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापे पड़ रहे हैं। इस बीच भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेंडोरी के जंगल में खड़ी एक गाड़ी (कार) में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग और पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ा है।
 
यह सोना किसका है इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। जिस कार इनोवा क्रिस्टा में सोना मिला वो ग्वालियर की है, जो चंदन गौर के नाम से रजिस्टर्ड है। चंदन गौर का जुड़ाव पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है। शर्मा के कार्यालय और आवास में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ा था।
 
पुलिस को दोनों जगह से दो करोड़ 85 लाख रुपए नकद, 50 लाख रुपए की ज्वेलरी और दो करोड़ रुपये की अन्य संपत्ति की जानकारी मिली थी। सौरभ शर्मा एक पूर्व मंत्री सहित कई अधिकारियों और नेताओं के करीबी बताए जाते हैं।
 
मिली जानकारी के अनुसार, टोयोटा कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था और कार की नंबर प्लेट के पास पुलिस का निशान बना हुआ था। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोइ इस वाहन को ना रोके, इसलिए इस पर यह सब चीजें लगाई गईं थी। यह भी आशंका है कि अगर पुलिस की टीम समय पर यहां पहुंचकर जांच नहीं करती तो कार को किसी दूसरे स्थान पर भी ले जाया जा सकता था।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *