उत्तराखंड : झरने में डूबे 2 लड़के, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी

श्रीनगरः भारी बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। झरनों में पानी भी बढ़ा हुआ है। साथ ही पानी मटमैला भी हो रहा है। इसके बावदजूद दो युवक झरने में उतर गए और डूब गए। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की तलाश जारी है।

पौड़ी में देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। किसी ने युवकों के डूबने से की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

देश छोड़ भारत आने वाली है शेख हसीना, bangladesh में हुआ तख्ता पलट 

SDRF की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज फिर से युवक की तलाश की जाएगी।

पुलिस को दो लड़कों के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और झरने में डूबे युवकों के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मृतक युवक का नाम रविंदर (19) ग्राम खड़ेत, कोट ब्लॉक जिला पौड़ी गढ़वाल बताया जा रहा है। जबकि, प्रियांशु (17) निवासी, ग्राम खड़ेेत कोट ब्लॉक पौड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल की तलाश जारी है।

The post उत्तराखंड : झरने में डूबे 2 लड़के, एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी appeared first on पहाड़ समाचार.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *