आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी, अस्पताल निर्माण घोटाले का आरोप

नई दिल्ली: केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह आप नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में की गई है। ईडी की टीम भारद्वाज के घर के अलावा, निर्माण से संबंधित 13 अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।

पुराने घोटालों में ईडी की कार्रवाई

गौरतलब है कि जुलाई महीने में ईडी ने आम आदमी पार्टी के शासनकाल के तीन अलग-अलग कथित घोटालों – अस्पताल निर्माण, सीसीटीवी और शेल्टर होम घोटाले – को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले दर्ज किए थे। ईडी का आरोप है कि इन मामलों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। वर्तमान छापेमारी अस्पताल निर्माण घोटाले से संबंधित है, जिसमें 5590 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। इस मामले में सौरभ भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने 2018-19 में 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, लेकिन इनमें से कई परियोजनाएं अभी भी अधूरी हैं। आरोप है कि अस्पतालों के निर्माण पर 800 करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद काम सिर्फ 50% ही पूरा हुआ है। इसी तरह, लोकनायक अस्पताल में बन रहे 22 मंजिला ब्लॉक की लागत 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये हो गई।

आप ने लगाया राजनीतिक बदले का आरोप

ईडी की इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर इसे मोदी सरकार की बदले की राजनीति बताया। उन्होंने कहा कि यह छापेमारी प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री से ध्यान भटकाने के लिए की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जिस अवधि का यह केस है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री नहीं थे, इसलिए यह पूरा केस झूठा है। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को झूठा बताया।

इन घोटालों के मामले में सीबीआई और एसीबी भी पहले से ही जांच कर रही हैं। यह माना जा रहा है कि इन जांच एजेंसियों की एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए हैं। आने वाले दिनों में और भी आप नेताओं से इन मामलों में पूछताछ और छापेमारी हो सकती है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *