नया आधार ऐप फुल वर्जन में लॉन्च, घर बैठे मोबाइल नंबर और पता बदल सकेंगे
नई दिल्ली: आधार कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी सुविधा आने वाली है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने घोषणा की है कि नया आधार मोबाइल ऐप का पूर्ण संस्करण (फुल वर्जन) कल यानी बुधवार, 28 जनवरी 2026 को लॉन्च हो जाएगा।
इस नए ऐप के लॉन्च होने के बाद आधार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण सेवाएं पूरी तरह अनलॉक हो जाएंगी, जिनमें सबसे खास है:
- घर बैठे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना
- घर बैठे पता (एड्रेस) अपडेट करना
- फिजिकल आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ रखने की जरूरत खत्म होना
UIDAI ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि अब आधार नंबर धारक कहीं से भी, कभी भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे। यह पोस्ट UIDAI (@UIDAI) द्वारा 26 जनवरी 2026 को साझा की गई है, जिसमें कहा गया है कि आधार धारक अब अपने मोबाइल नंबर को कहीं से भी, कभी भी अपडेट कर सकेंगे। आधार ऐप का पूर्ण संस्करण (फुल वर्जन) 28 जनवरी 2026 को लॉन्च हो जाएगा, जिससे यह सुविधा सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
इस अपडेट के बाद आधार ऐप में कई नई सुविधाएं सक्रिय हो जाएंगी, जैसे घर बैठे मोबाइल नंबर और पता बदलना, डिजिटल आधार शेयर करना (निजी जानकारी छिपाकर), और प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम डेटा शेयरिंग के साथ पहचान सत्यापन। UIDAI ने जोर दिया है कि प्राइवेसी सबसे पहले है – पहचान सत्यापन में अनावश्यक व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुख्य फीचर्स जो 28 जनवरी से सक्रिय होंगे
- मोबाइल नंबर और पता ऑनलाइन अपडेट
- डिजिटल आधार को मोबाइल पर सुरक्षित रखना और जरूरत पड़ने पर शेयर करना
- शेयर करते समय निजी जानकारी (जैसे फोटो, जन्मतिथि, पता) को मास्क/छिपाने की सुविधा
- केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन
- प्राइवेसी पर विशेष जोर – न्यूनतम डेटा शेयरिंग
ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। UIDAI ने सभी आधार धारकों से अपील की है कि वे 28 जनवरी को आधिकारिक ऐप को अपडेट या डाउनलोड करें और अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल नंबर व पता अपडेट कर लें।
सावधानी: केवल uidai.gov.in या आधिकारिक ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें।
