देहरादून में रंवाल्टा समाज का सामूहिक उत्सव 10 जनवरी को, सामाजिक एकता को मिलेगी नई दिशा

देहरादून। देहरादून में निवासरत रंवाल्टा समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से इस वर्ष पहली बार सामूहिक उत्सव एवं भोज का आयोजन किया जा रहा है। समाज के वरिष्ठजनों और साथियों के सुझाव पर पूष माह के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।  

कार्यक्रम 10 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच बालावाला स्थित इष्टवाल गेस्ट हाउस में शुरू होगा और रात्रिभोज तक जारी रहेगा। आयोजन का उद्देश्य समाज के सदस्यों के बीच आपसी परिचय, संवाद, सहयोग और सामाजिक एकता को मजबूत बनाना है। पहले वर्ष इस कार्यक्रम में करीब 100 सदस्यों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों का मानना है कि आने वाले वर्षों में इसे और अधिक व्यापक एवं भव्य रूप दिया जाएगा।

यह कार्यक्रम पेड इवेंट होगा, जिसे सामूहिक सहयोग और सहभागिता से सफल बनाया जाएगा। भोज में पारंपरिक व्यंजनों का विशेष इंतजाम किया गया है, जिनमें मीठे सीडे, बाड़ी, लाल चावल, पनीर, गहथ और तोर दाल, मंडुवा रोटी, अमरूद या झंगोरे की खीर, सलाद, रायता, अचार, पापड़ और मशरूम सूप शामिल हैं। 

सहयोग राशि वयस्कों के लिए 1000 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि 5 से 10 वर्ष के बच्चों के लिए 300 रुपये और 10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 500 रुपये सहयोग राशि तय की गई है। कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए भाटिया गांव से कमल दास के बैंड को भी आमंत्रित किया गया है। सभी परिवारजन सामूहिक रूप से लोकगीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाएंगे।

आयोजकों ने समाज के सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पहल को सफल बनाने और परंपरा एवं एकता को नई ऊर्जा देने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए योगेश बंधानी से 99973 58371 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *