जिपलाइन कार्य के दौरान युवक की ऊंचाई से गिरकर मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

रानीखेत (अल्मोड़ा)। द्योलीखेत स्थित सैन्य क्षेत्र में जिपलाइन निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। टावर पर पुली जोड़ने के लिए चढ़ा युवक करीब 50 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ताड़ीखेत ब्लॉक के ऐराड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय दीपक सिंह रौतेला पुत्र शिव सिंह के रूप में हुई है।

जयपुर (राजस्थान) की एक कार्यदायी संस्था सैन्य क्षेत्र में जिपलाइन का निर्माण करा रही है, जिसमें स्थानीय मजदूरों को भी काम दिया जा रहा है। दीपक सिंह ब्रांज फैक्ट्री में काम करते थे। उनके भाई विनोद और पत्नी मंजू रौतेला के अनुसार, बीती शाम उन्हें पेड़ काटने के बहाने बुलाया गया था। लेकिन शाम करीब 6 बजे अप्रशिक्षित होने के बावजूद उन्हें जिपलाइन का तार कसने के लिए टावर पर चढ़ा दिया गया। इसी दौरान तार छूटने से वह नीचे जा गिरे और उनकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा और वे कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि अप्रशिक्षित व्यक्ति को इतने जोखिम भरे काम पर चढ़ाना लापरवाही है। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

सेना के अधिकारी भी कोतवाली पहुंचे और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद व सहयोग का आश्वासन दिया। कोतवाल अशोक धनकड़ ने मामले को शांत कराने के प्रयास किए तथा मानवीय आधार पर आर्थिक सहायता का सुझाव दिया। काफी देर की गहमागहमी के बाद सहमति बनी और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हो सकी। कोतवाल के अनुसार, अभी पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।

दीपक सिंह मिलनसार और सामाजिक स्वभाव के व्यक्ति थे। वे किसी भी काम के लिए मना नहीं करते थे। स्थानीय लोगों को काम दिलाने के इरादे से उन्हें मौके पर बुलाया गया था, लेकिन जिपलाइन कार्य का अनुभव न होने के कारण यह जोखिम उनकी जान पर भारी पड़ गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *