उत्तराखंड: सीमेंट मिक्सर से टकराई सेना की स्कॉर्पियो, चार सैन्यकर्मी गंभीर घायल
रायवाला (देहरादून) : हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रही सेना की एक लग्जरी स्कॉर्पियो गाड़ी शनिवार रात्रि करीब सवा दस बजे सत्यनारायण मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े एक सीमेंट मिक्सर वाहन (कैप्सूल ट्रक) से पीछे से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में वाहन में सवार चार सैन्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए एम्बुलेंस 108 की मदद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही, पुलिस ने रायवाला कैंटोनमेंट स्थित मिलिट्री पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आवश्यक कार्रवाई में सहयोग किया।
दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो एक लग्जरी वाहन है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सेना के अधिकारी स्तर के कर्मी सवार हो सकते हैं। हालांकि, घायलों की गंभीर स्थिति के कारण वे अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घायलों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पताल भिजवाया गया है। उनकी पहचान और अन्य विवरण सेना के सहयोग से जल्द स्पष्ट किए जाएंगे।
