उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर बदलाव करते हुए 15 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। पुष्कर सिंह धामी सरकार के इस फैसले से राज्य के पुलिस महकमे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। तबादला आदेश में उच्च पदस्थ अधिकारियों समेत कई वरिष्ठ IPS शामिल हैं, जिनमें 6 आईजी रैंक, एक डीआईजी रैंक और तीन पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं।

