उत्तराखंड : चैंबर निर्माण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, आज पूर्ण बंद
देहरादून : जिला न्यायालय परिसर में नए चैंबर निर्माण और अन्य मांगों को लेकर देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पूरे दिन कचहरी में सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य पूर्णतः ठप रखने का ऐलान किया है।
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल एवं एसएसपी अजय सिंह धरनास्थल पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पुराने चैंबरों से अधिवक्ताओं को विस्थापित नहीं किया जाएगा तथा नए चैंबर निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि का आवंटन समयबद्ध ढंग से किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से एक कमेटी गठित कर शीघ्र लिखित सुझाव देने को कहा, ताकि उन्हें राज्य सरकार तक पहुंचाया जा सके।
हालांकि अधिवक्ताओं ने इन आश्वासनों को अपर्याप्त मानते हुए हड़ताल जारी रखने और मंगलवार को पूर्ण बंद करने का निर्णय लिया। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि रविवार को अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी को वार्ता के निर्देश मिले थे। बार की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को पुनः एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा तथा मांगों के लिए संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा। तब तक हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी।
गौरतलब है कि अधिवक्ता प्रतिदिन हड़ताल का समय आधा घंटा बढ़ा रहे हैं। सोमवार को हड़ताल दोपहर साढ़े तीन बजे तक चली। मंगलवार को स्टांप बिक्री, रजिस्ट्री तथा सभी न्यायिक कार्य पूरे दिन बंद रहेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक चैंबर निर्माण और अन्य मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
