जौनसार-बावर के लाल जुबिन नौटियाल ने लॉन्च किया “Himalayan Pulse” उत्तराखंड के कलाकारों को मिलेगा मंच
देहरादून।देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र धरा से निकले और बॉलीवुड के विश्वप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर अपने कर्मों से यह साबित कर दिया है कि असली सफलता वही है, जो अपनी जड़ों और समाज से जुड़ी रहे।
जौनसार-बावर के इस लाल ने हाल ही में अपने नए म्यूजिक लेबल “Himalayan Pulse” का भव्य शुभारंभ किया — एक ऐसा मंच जो विशेष रूप से उत्तराखंड और संपूर्ण हिमालयी क्षेत्र की प्रतिभाओं को समर्पित है।

जुबिन नौटियाल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया कि अब पहाड़ के कलाकारों को पहचान के लिए मैदानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “इस पहाड़ के लिए कुछ भी करूँ, कम है। ये मेरी मातृभूमि है, मेरे संगीत की जड़ें यहीं से निकली हैं।”
“Himalayan Pulse” सिर्फ एक म्यूजिक लेबल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है — जो उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, परंपरा, बोली-बानी और लोकसंगीत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य स्थानीय गायकों, गीतकारों, संगीतकारों और वादकों को वह पहचान दिलाना है, जिसके वे लंबे समय से हकदार हैं।

कार्यक्रम के दौरान जुबिन नौटियाल के पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता राम शरण नौटियाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पुत्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास उत्तराखंड के युवाओं के लिए नई प्रेरणा बनेगा और उन्हें अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने का अवसर प्रदान करेगा।

देवभूमि की घाटियों से लेकर जौनसार-बावर के ऊँचे पर्वतों तक, अब हर सुर में गूँजेगी “Himalayan Pulse” की गूंज, एक ऐसी संगीतमयी धड़कन, जो पहाड़ की आत्मा को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएगी।
