बड़ी खबर (Jaipur Fire) : केमिकल टैंकर फटने से 5 जिंदा जले, 20 गाडियां जलीं, कई घायल

जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से कई लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक केमिकल से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया और उसमें आग लग गई। भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस घटना (Jaipur Fire) में शामिल ट्रकों की संख्या स्पष्ट नहीं है।
 
झुलसे हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई। जानकारी के अनुसार, जैसे ही ट्रक दूसरे वाहनों से टकराया 20 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना में 5 लोग जिंदा जल गए, वहीं 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 
 
विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे स्थानीय निवासी डर गए और वे यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर हुआ क्या है। आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जल गए। कई ईंधन टैंकों के फटने से बार-बार विस्फोट हुए।
 
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई।

 

हादसे के तुरंत बाद CM भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए। सीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से काम कर रही है।

 
 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *