Udham Singh Nagar : शिक्षिका की बर्बरता : पांच साल की बच्ची को बुरी तरह पीटा, बेहोश हुई छात्रा – Khabar Uttarakhand

गदरपुर में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने छात्रा को बुरी तरह से पीटकर बेहोश कर दिया. मामले को लेकर जब बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की तो वह भी परिजनों के साथ बदतमीजी पर उतर आए.

पांच साल की बच्ची को बुरी तरह पीटा

मामला गदरपुर का है. मामले को लेकर कुशालपुर निवासी सोना सिंह ने बताया कि उनकी पांच साल की भतीजी श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल की छात्रा है. वो उनके साथ ही रहकर पढ़ाई करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल की एक शिक्षिका ने बिना कारण के ही आवेश में आकर उनकी भतीजी के साथ मारपीट की. जिसके बाद बच्ची बेहोश तक हो गई. उन्होंने बताया की बच्ची को गंभीर चोट आई है.

बच्ची का कराया जा रहा मेडिकल परिक्षण

सोना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने घटना को लेकर स्कूल संचालक से शिकायत की, लेकिन स्कूल संचालक ने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि ‘जो हो सकता है वह तुम कर लो’. जिसके बाद उन्होंने 1098, 112 और 1905 हेल्पलाइन नंबरों पर इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद हेल्पलाइन काउंसलर अस्मिता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद बच्ची का मेडिकल परिक्षण करवाया जा रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ता ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह ने बेहद निंदनीय बताया. उन्होंने कहा बच्ची के साथ मारपीट दुर्भावना से की गई है. बच्ची की उम्र कुल 5 वर्ष के आसपास है और इस तरह का मामला सामने आना अपने आप में निंदनीय है. हम चाहते हैं कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षिका पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *