उत्तराखंड : IIT रुड़की की मेस के खाने में कूदते नजर आये चूहे…VIDEO वायरल

रुड़की: देश के टाप-10 IIT में शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में सब्जी की कढ़ाही व प्रेशर कुकर में रखे गए चावल में जिंदा चूहे मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही चार सौ से अधिक छात्र मेस में पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

इस दौरान उनकी मेस कर्मचारियों से काफी नोकझोंक भी हुई। सभी छात्रों ने मेस में दोपहर के खाने को हाथ तक नहीं लगाया। मेस की रसोई में खाने में जिंदा चूहों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं, इतने हंगामे के बावजूद संस्थान की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

रुड़की IIT में सभी भवन की अपनी-अपनी मेस हैं। यह पूर मामला गुरुवार का है। IIT के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का भोजन शुरू हो चुका था। कुछ छात्र खाना खा रहे थे, जबकि अधिकांश खाना खाने के लिए धीरे-धीरे पहुंच रहे थे। इसी बीच कुछ छात्र मेस की किचन की ओर चले गए।

वहां का नजारा देखकर वह दंग रह गए। जिस कढ़ाही में सब्जी बनी थी, उसके अंदर दो जिंदा चूहे मौजूद थे, जो कि कढ़ाही से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद छात्रों ने इसकी वीडियो बना ली और हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही, वहां खाना खा रहे छात्रों को खाना खाने से रोक दिया।

मेस के खाने में चूहे मिलने की खबर कैंपस में आग की तरह फैल गई। इससे सैकड़ों की संख्या में छात्र मेस पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच छात्रों ने देखा कि जिस कुकर में बनने के लिए चावल भिगोकर रखे गए हैं, उसके अंदर भी एक चूहा तैर रहा है।

पूरी किचन में खाद्य सामग्री के ऊपर नीचे चूहे ही चूहे दिखाई दे रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि मेस में प्रति माह हजारों रुपये देने के बावजूद उन्हें दूषित खाना खिलाया जा रहा है। इससे उनकी जान भी जा सकती है। खाने में चूहे मिलने के बाद किसी भी छात्र ने खाने को हाथ नहीं लगाया। वहीं हंगामा कर रहे छात्रों को मेस के कर्मचारी समझाते रहे, लेकिन उनसे उनकी काफी देर तक नोकझोंक होती रही। मेस के चार सौ से अधिक छात्रों को दोपहर के खाने को लेकर परेशानी हुई।

कई छात्रों ने बताया कि IIT जैसे देश के सबसे बड़े संस्थानों की मेस में साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संस्थान की सड़क एवं पार्क तो चमकाए जा रहे हैं, लेकिन मेस में चूहे घूम रहे हैं। जगह-जगह गंदगी जमा है। इस बारे में जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।मीडिया सेल प्रभारी, IIT रुड़की सोनिका श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों की ओर से इस तरह की शिकायत मिली है। संबंधित विभाग से तत्काल दिखवाया जा रहा है। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।

,

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *