उत्तराखंड: अंशन पर बैठी 100 साल की ‘बच्ची’, बोलीं-जब तक मांग नहीं मानी…खाना नहीं खाऊंगी

उत्तराखंड: अंशन पर बैठी 100 साल की ‘बच्ची’, बोलीं-जब तक मांग नहीं मानी…खाना नहीं खाऊंगी

चमोली: चमोली जिले के डुमुक में पिछले कई दिनों से सड़क और अन्य मांगों के लिए हड़ताल चल रही है। धरना स्थल से 100 साल की बच्ची की एक तस्वीर सामने आई है, जो चर्चा में हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी गई वा उपवास पर रहेंगी।

सड़क की मांग को लेकर डुमक के ग्रामीणों का क्रमिक उपवास लगातार जारी है। 39वें दिन 100 वर्षीय बच्ची देवी सहित गांव के अन्य लोग उपवास पर बैठे। वहीं शनिवार देर शाम को ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीण सैंजी लगा मैकोट डुमक कलगोठ सड़क को पुराने समरेखण से बनाने और बंद पड़े कार्य को तुरंत शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।

इसी क्रम में ग्रामीणों ने शनिवार देर शाम को गांव में कैंडल मार्च निकाला। क्रमिक उपवास पर बैठीं 100 साल की बच्ची देवी ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेगी। बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पहुंच रही हैं।

उत्तराखंड: अंशन पर बैठी 100 साल की ‘बच्ची’, बोलीं-जब तक मांग नहीं मानी…खाना नहीं खाऊंगी

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *