उत्तराखंड: महिलाओं ने खाई जंगली मशरूम, एक की मौत, एक गंभीर

उत्तरकाशी: बरसात के दिनों में जंगलों में कई तरह की मशरूम उग आती हैं। इनमें कुछ लाभदायक तो कुछ जहरीली भी होती हैं, जिनको खाने से जान भी जा सकती है। मौत के मामले सामने भी आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले में सामने आया है। जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

यह मामला चिन्यालीसौड़ का है। जोगत मल्ला में दो अलग-अलग परिवार की दो महिलाओं की जंगली मशरूम खाने से तबीयत बिगड़ गई। एक महिला की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

दो महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। इस दौरान महिलाएं जंगली मशरूम घर ले आई। जंगली मशरूम खाने से दोनों की तबीयत बिगड़ गई। मृतका बिंदा देवी (60) पत्नी वेदप्रकाश घर में अकेली रहती थी। दूसरी महिला ममता देवी (40) पत्नी स्व. कन्हैया लाल के साथ एक बेटा रहता है, लेकिन गनीमत रही बच्चे ने मशरूम नहीं खाया।

दोनों महिलाओं की तबीयत बिगड़ी तो पड़ोसी दोनों को इलाज के लिए देर रात लाए। सीएचसी चिन्यालीसौड में इलाज के दौरान बिन्दा देवी की मौत हो गई, और दूसरी महिला ममता देवी की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

 

The post उत्तराखंड: महिलाओं ने खाई जंगली मशरूम, एक की मौत, एक गंभीर appeared first on पहाड़ समाचार.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *