उत्तराखंड: स्कूल बस ने पांच महिलाओं को कुचला, एक की मौत, माफिया ने दरोगा को पीटा

ऊधमसिंह नगर: रुद्रपुर में कल देर शाम को एक स्कूल बस ने सड़क किनारे खड़ी 6 मलिाओं को टक्कर मार दी और कुचलते हुए आगे बढ़ गया। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनका अस्पतमाल में इलाज चल रहा है। वहीं, हल्द्वानी में वन माफिया ने वन दरोगा को पीट दिया।

रुद्रपुर से गदरपुर की ओर जा रही निजी स्कूल की बस ने सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को जिला चिकित्सालय लाया गया।

यहां तीन महिलाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे एसएसपी ने मामले की जानकारी ली।

हल्द्वानी में वाहन में खैर की लकड़ी लेकर जा रहे वन तस्कर ने रोकने पर वन दरोगा की गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोपी ने उनसे मारपीट कर तमंचा तान दिया। साथ ही जबरन गेट खुलवाकर भाग गया। बरहैनी रेंज में सोमवार शाम हुई घटना की वन दरोगा ने अब तक लिखित शिकायत नहीं की है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *