उत्तराखंड : नहीं सड़क का डामरीकरण, गुस्से में ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

उत्तराखंड : नहीं सड़क का डामरीकरण, गुस्से में ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

चम्पावत : लोहाघाट विधानसभा के रेगरु क्षेत्र के आगर चाक ग्रामसभा के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। रविवार को ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से मरोड़ाखान छन्दा सड़क में डामरीकरण की मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन पर उनकी मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पूरी तरीके से गड्ढों तबदील हो चुकी है। कई किलोमीटर सड़क में तो बनने के बाद से डामरीकरण तक नहीं हुआ है। गांव में पेयजल की भी भारी दिक्कत है

उनका कहना है की अगर उनकी मांगों की शासन प्रशासन अनदेखी करता है तो समस्त आगर चाक की जनता 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

सरकार रेगुरू क्षेत्र की लगातार अनदेखी कर रही है। नेता सिर्फ गांव में वोट मांगने के लिए आते हैं और झूठे वादे कर जाते हैं। वहीं गांव के युवाओं का कहना है कि नेता तभी वोट मांगने आए जब सड़क में डामरीकरण और गांव में पानी की आपूर्ति ठीक तरह से होगी। ग्रामीणों ने क्षेत्र में अपनी मांगो को लेकर पोस्टर भी चस्पा किए हैं।

उत्तराखंड : नहीं सड़क का डामरीकरण, गुस्से में ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार का ऐलान

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *