उत्तराखंड : झांसे में ना फंसें, नौकरी का ऑफर दिया और लगा दी 10 लाख की चपत

उत्तराखंड : झांसे में ना फंसें, नौकरी का ऑफर दिया और लगा दी 10 लाख की चपत

अल्मोड़ा: साइबर ठगी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठग हर दिन कोई ऐसी तरकीब खोज निकालते हैं, जिसके झांसे में आकर लोगोें को लाखों की चपत लग जाती हैै। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा में सामने आया है। साइबर ठगों ने महिला से ठगी कर 10 लाख रुपये ठग लिए।

साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी है। यह पूरा हैरान करने वाला अल्मोड़ा जिले में सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। अल्मोड़ा के धारानौला निवासी एक पढ़ी-लिखी महिला को यूट्यूब शेयर चेट पर पार्ट टाइम जॉब करना महंगा पड़ गया।

उत्तराखंड: पूर्व सैनिकों के साथ मारपीट का आरोप, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी, VIDEO वायरल

शातिर साइबर ठग ने महिला को टास्क में कमाए रुपये वापस देने का झांसा देकर करीब दस लाख रुपये ठग लिए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि दिसंबर 2023 में उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया था। जॉब में डेली टास्क के तहत यूट्यूब और शेयर चैट पर कुछ चैनलों को लाइक और सबस्क्राइब करना था।

टास्क का स्क्रीनशॉट ठग के दिए गए नंबर पर भेजना पड़ता था। इसके बदले महिला को 150 रुपये मिलते थे। टास्क पूरा करने के बाद उन्हें टेलीग्राम से जोड़ा गया, जहां प्रतिदिन 20-21 टास्क दिए जाते रहे। कुछ टास्क ऐसे थे, जिनमें उन्हें ही अपने पैसे भी लगाने पड़ते थे। इस दौरान उन्हें आर्थिक लाभ भी होने लगा।

उत्तराखंड : मामूली डांट से इतनी नाराजगी कि ट्रेन के आगे कूद गए नाबालिग भाई-बहन, दर्दनाक मौत

लेकिन कमाई के रुपये निकालने की बारी आई तो ठग ने गलत प्रक्रिया अपनाने की बात कहकर UPI नंबरों पर रुपये जमा करने को कह दिया। रुपये वापस पाने के लालच में महिला ने यूपीआई नंबरों पर अपने खाते से 10,21380 रुपये भेज दिए।

इसके बाद से ठग के नंबर बंद हो गए। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस तरह के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। बावजूद लोग लालच में आ जाते हैं। साबइर ठगी की खबरें की प्रकाशित होती रहती है। इसके बाद भी लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वो ठगी के शिकार हो सकते हैं। साइबर ठगों से सावधानी बरत जानी चाहिए।

LKG, UKG में आपके बच्चे पढ़े या पढ़ रहे होंगे, क्या इसकी फुल फॉर्म भी पता है?

उत्तराखंड : झांसे में ना फंसें, नौकरी का ऑफर दिया और लगा दी 10 लाख की चपत

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *