हरिद्वार में आज की 3 बड़ी खबर, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

1 खबर

हरिद्वार। आज हरिद्वार में आप पार्टी की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, सुबह 11:00 बजे यात्रा हरकी पौड़ी से शुरू होगी जिसमें पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे ,2022 के चुनाव को लेकर आप पार्टी इस बार मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर गई है, अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस चुनावी रैली का आयोजन किया जा रहा है।

2 खबर

हरिद्वार। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से निकाली जाने वाली प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थ स्थलों के लिए आज रवाना होगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा को रवाना करेंगे, यात्रा शुरू होने से पहले वाल्मीकि चौक मंदिर में पूजा के लिए लाई जाएगी, उसके बाद मां मनसा देवी मंदिर में पवित्र छड़ी की पूजा महंत रविंद्रपुरी द्वारा की जाएगी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वरिष्ठ साधु संतों के सानिध्य में छड़ी यात्रा को मायादेवी प्रांगड़ से उत्तराखंड के लिए रवाना किया जाएगा, 21 दिन की यात्रा के बाद 10 नवंबर को वापस माया देवी मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन होगा।

3 खबर

हरिद्वार। हरकी पौड़ी पर आज विख्यात धर्मगुरु ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी के दिवंगत पुत्र भाई श्री मनदीप नागपाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी। अस्थि कलश यात्रा सुबह 5:00 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट से प्रारंभ होगी, जो करीब 10:00 बजे ब्रह्मकुंड हरिद्वार पहुंचेगी उसके बाद विधि-विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *