अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,दो स्टोन क्रशर सीज, डेढ़ करोड़ का लगाया जुर्माना, खनन माफियाओं में हड़कंप
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। भगवानपुर जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 स्टोन क्रेशर को सीज कर दिया है। प्रशासन ने डेढ़ करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। वही एक अन्य निर्माणाधीन स्टोन क्रेशर की जेसीबी मशीन को भी सीज किया गया है । एक और क्रेशर पर अवैध भंडारण पाए जाने पर 65 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
जिला प्रशासन को लगातार भगवानपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अवैध खनन पर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए भगवानपुर एसडीएम और पुलिस ने न्यू जय भवानी और नीलकंठ स्टोन क्रेशर को सीज करते हुए डेढ़ करोड का जुर्माना लगाया है। वही गणेश क्रेशर पर अवैध भंडारण पाए जाने पर 6500000 का जुर्माना लगाया है जिला प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि जिले में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिला प्रशासन की अवैध खनन पर कार्रवाई जारी रहेगी।