गुरुजनों का सम्मान सबसे बड़ी पूजा -महंत जगजीत सिंह शास्त्री।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। श्री निर्मल संत पुरा कनखल में श्राद्ध पक्ष के अवसर पर गुरुजन स्मृति दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सिख पंथ के सभी 10 गुरुओं गुरु नानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद सिंह जी का भावपूर्ण स्मरण किया गया साथ ही श्री निर्मल संत पुरा के संस्थापक जाने-माने निर्मल संत गुरुदेव श्री संत हरनाम सिंह महाराज, संत हीरा सिंह महाराज, संत महामंडलेश्वर रघुवीर सिंह शास्त्री पिताजी महाराज एवं महंत महेंद्र सिंह महाराज का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 101 पाठ की 66वीं लड़ी का आयोजन किया गया तथा 13 वां कीर्तन दरबार भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने संगत की, पंजाब के अमृतसर से आए दरबार साहिब के हजूरी रागी बलविंदर सिंह और जालंधर के रागी हरजिंदर सिंह खालसा ने गुरुवाणी का गायन कर समा बांध दिया और पूरा निर्मल संत पुरा गुरु वाणी से सराबोर हो गया कीर्तन दरबार में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस अवसर पर अटूट लंगर का आयोजन किया गया साथ ही महान संत सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संत सम्मेलन में अध्यक्षीय संबोधन करते हुए श्री निर्मल संत पुरा के परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि संतों का जीवन गंगाजल के समान निर्मल होता है संतों की वाणी से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा कि गुरुजनों का स्मरण और उनके प्रति श्रद्धा भाव रखना ही सबसे बड़ी पूजा है महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि श्राद्ध का तात्पर्य श्रद्धा से अपने पूर्वजों को याद करना है हमारे पूर्वज भी हमारे भगवान हैं जो हमारे मार्गदर्शक हैं हमें जिन के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर महंत कश्मीर सिंह भूरीवाले, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज, महंत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज, संत मोहन सिंह, संत मनजीत सिंह महाराज, महंत दामोदर दास, महंत हर्षवर्धन, महंत दलजीत सिंह, महंत प्रेम सिंह, महंत तीर्थ सिंह, महंत मोहन सिंह आदि ने संत सम्मेलन में विचार रखें पितृ विसर्जन अमावस्या के साथ ही पितृपक्ष का समापन हुआ।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *