ब्रेकिंग। अंबाला से आई महिला यात्री ने हरिद्वार के इस होटल में की आत्महत्या, जानिए… admin October 4, 2021 0 पुलिस हरिद्वार / सुमित यशकल्याण। हरिद्वार। अम्बाला निवासी महिला ने की आत्महत्या। खड़खड़ी स्थित एच.के. गेस्ट हाउस में रह रही थी महिला। बीते 01 अक्टूबर को आकर रुकी थी मृतका। शहर कोतवाली पुलिस मौके पर, आत्महत्या के कारणों का नही चला पता।