संत का जीवन परोपकारी है- रविंद्र पुरी


अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने टीबी रोगियों को वितरित किया पोषक आहार
हरिद्वार, 24 फरवरी I प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटीबीएमबीए) के तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है। व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत मनसा देवी मंदिर चरण पादुका परिसर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने 100 टीबी रोगियों को पोषण कीट व नकद धनराशि का वितरण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने मरीजों को एक महीने का राशन देकर उन्हें नियमित दवा लेने और पौष्टिक भोजन लेने का आह्वान किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज की ओर से क्षय रोगियों को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत के तहत राशन उपलब्ध करवाने की हरिद्वार जनपद में पहल की गयी है। श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने बताया कि उनके द्वारा प्रत्येक माह 100 मरीजों को राशन की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि संत का जीवन परोपकार के लिए और मानव उत्थान के लिए होता हैं। लोगों का जीवन रोग मुक्त हो, लोग स्वस्थ रहे, समाज स्वस्थ रहे, पर्यावरण स्वस्थ रहे, जग का कल्याण हो, ईश्वर से वह हमेशा यही कामना करते हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेश कुमार सिंह ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का आभार जताया और रोगियों को जरूरी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम टीबी मुक्त भारत के तहत क्षय रोगियों को पोषण कीट देना हैं। उन्होंने कहा कि 100 मरीजों को श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज द्वारा गोद लिया गया हैं। अभियान आगामी छः माह तक चलेगा। जिसमें मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषण कीट वितरित की जाएगी। प्रत्येक मरीज को महीने का 8 से 9 किलो राशन दिया जाएगा। इसमें दाल, चावल, चने का आटा, मूंगफली और गुड़ शामिल है। बीमारी के दौरान शरीर को मजबूती देने वाले खाद्य पदार्थों की जरूरत होती है। ऐसे में उन्हें अधिक से अधिक प्रोटीनयुक्त राशन दिया जाएगा। इस अवसर पर मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल शर्मा व मनोज शर्मा , चिकित्सा अधिकारी शादाब सिद्दीकी एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम कर्मचारी मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *